प्रचंड ठंड में गर्मजोशी से स्वागत, पीएम मोदी का अमेरिका में हुआ ऐसा जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गुरुवार सुबह (भारतीय समयानुसार) वॉशिंगटन पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’

अमेरिका में प्रवासी भारतीय वाशिंगटन में भीषण सर्दी का सामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस के पहुंचे. प्रवासी भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि हमारे साथ कुछ ऐसे लोग भी आए हैं जो बैसाखी के सहारे चलते हैं. लेकिन वो प्रधानमंत्री मोदी के इतने बड़े फैन हैं कि इस भयंकर सर्दी में भी उनके स्वागत के लिए उत्साहित रहे. पीएम मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में प्रवासी भारतीयों ने मेरा बहुत ही शानदार स्वागत किया. इतनी ज्यादा सर्दी में भी लोगों ने आकर गर्मजोशी से स्वागत किया है. सभी का बहुत-बहुत आभार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिनों की यात्रा पर अमेरिका गए हुए हैं. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है.

भारतीय प्रवासी समुदाय की सदस्य और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक आशा जडेजा ने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच अब तक की सबसे प्रभावशाली यात्राओं में से एक होगी. मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी, सबसे अभूतपूर्व, सबसे प्रभावशाली यात्राओं में से एक होगी. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि अभी मेरी समझ यह है कि ट्रंप ने गाजा में स्थायी उपस्थिति रखने के बारे में जो बयान दिया है, वह एक शुरुआत है, लेकिन मध्य पूर्व में स्थायी उपस्थिति बड़े बदलाव में से एक हो सकती है.

इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस के मारसेई से अमेरिका के लिए रवाना हुए। यह उनकी दो देशों की यात्रा का दूसरा चरण है। वह 10 फरवरी को फ्रांस पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं।पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है। हालांकि, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान क्या एजेंडा होगा? इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब ट्रंप 20 जनवरी को पद संभालने के बाद विभिन्न देशों से आयात किए जाने वाले सामान पर शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं। पीएम मोदी की यात्रा से पहले पंजाब के 30 लोगों सहित 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान पांच फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। यह अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का पहला जत्था था।

पीएम मोदी अमेरिका में व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। इससे पहले विदेश सचिव ने कहा था कि व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा सहयोग, आतंकवाद-निरोध, हिंद-प्रशांत सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के हितों में स्पष्ट समानता है। अमेरिका में 54 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय है और अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 3,50,000 से अधिक भारतीय छात्र इस संबंध को और मजबूत करते हैं।

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *