प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर पूजा की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे अरैल घाट के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थी. उन्होंने संतों से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. जीटी जवाहर चौराहे से लेकर संगम तट पर स्थित पंडाल तक लोगों की भीड़ है. बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज आने से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा. इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा.
पीएम को पीडीए वीसी ने दी जानकारी
हनुमान मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित मॉडल के अवलोकन के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के वीसी ने पीएम को परियोजना के बारे में विस्तार से बताया।
हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का किया अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षय वट का दर्शन पूजन करने के बाद श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे हैं। यहां पर हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन किया।
हनुमान मंदिर पहुंचने वाले हैं पीएम
अक्षय वट का दर्शन पूजन और परिक्रमा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचने वाले हैं।