मेला श्रीरामनगरिया में दुकानदारों व कल्पवासियों को किया गया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रयागराज में महाकुंभ में आगजनी की घटना को लेकर मेला श्रीरामनगरिया मेले में भी पुलिस ने रविवार को दुकानदारों को जागरुक किया और अग्नि से बचाव के साधन रखने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार बीती रात प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भीषण आग लग गयी। जिससे पूरे कुंभ मेले की बिजली व्यवस्था बाधित कर दी गयी। जिसके मद्देनजर मेला श्रीरामनगरिया में आज पुलिसकर्मियों ने मेले में दुकान लगाये दुकानदारों व कल्पवासियों को जागरुक किया। दुकानदारों से कहा कि वह अग्नि शमन यंत्र अवश्य रखें। जिससे अग्नि जैसी किसी अनहोनी घटना पर समय रहते काबू पाया जा सके। इसके अलावा कल्पवासियों को भी जागरुक किया कि वह झोपड़ी में खाना आदि न पकायें, क्योंकि आप लोगों की जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि यहां पर सभी झोपड़ी फूस आदि की बनी हुई हैं। इसलिए आप लोग इसका अवश्य ध्यान रखें और खाना आदि बाहर पकायें। साथ ही झोपड़ी में पानी अवश्य रहें।
प्रयागराज के कुंभ मेले में लगी आग की घटना को लेकर पुलिस सतर्क
