Headlines

आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है है।
वादी शेर सिंह राजपूत की तहरीर के आधार पर वादी के पुत्र एवं वादी के पुत्र के साथ के लडक़ों की आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर गांव के रिश्तेदार ध्रुव कुमार राजपूत निवासी पंचूखिरिया थाना जहानगंज जो कि आर्मी में सेवारत है ने गांव में आकर वादी से बातचीत की और कहा कि मेरे एक मित्र रविकान्त यादव धनपुर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश का निवासी है जो कि भारतीय सेना में अफसर है व आर्मी में नौकरी लगवाता है। अगर आप अपने बच्चे की नौकरी लगवाना चाहते है तो रविकान्त यादव से बात की जाये। वादी ने विश्वास करके बात करने को कहा, तो रविकान्त यादव ने फोन पर बताया कि आर्मी नर्सिंग के 11 लाख रुपये प्रति व्यक्ति है व आर्मी अग्निवीर के 5 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेकर लखनऊ पहुँच जाना। वादी ने अपने पुत्र व अन्य लडक़ों से बात की, तो वादी का पुत्र व अन्य लडक़े इस बात पर राजी हो गये और रविकान्त यादव से लखनऊ में ध्रुव कुमार द्वारा बातचीत कराई गई। जिसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र देने की बात कही गई थी। वादी ने अपने पुत्र व 14 अन्य लडक़ों के शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिये। जिसमें आर्मी नर्सिंग के 7 लडक़ों ने प्रति व्यक्ति से 11 लाख व आर्मी अग्निवीर के लिये प्रति व्यक्ति से 5 लाख रूपये तय हुये थे। जिस पर विश्वास करके रविकान्त को कुछ रुपये नगद व कुछ रुपये मोबाइल पर फोन पे द्वारा कुल लगभग 1 करोड़ 12 लाख रूपये प्रदान किया गया। बाद में पता चला कि युवकों के साथ ठगी हुई है। पुलिस पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जालसाज युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *