फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने एक लुटेरे को छीनी गयी चेन सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसका खुलासा एएसपी ने किया। उपरोक्त लुटेरा शातिर किस्म का अपराधी है। जिस पर करीब 19 मुकदमे पंजीकृत हैं।
जानकारी के अनुसार एसओजी/सविलांस व थाना कादरीगेट पुलिस ने संयुक्त रुप से पीडि़त की तहरीर पर दीपक मिश्रा पुत्र श्रीकृष्ण गोपाल मिश्रा द्वारा थाना कादरीगेट पर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें कहा गया कि दिनांक 05.07.2024 को वह अपने परिवार सहित गंगा स्नान हेतु घटियाघाट पर आये थे। स्नान के उपरान्त अपने गंतव्य को जाते समय पांचाल घाट पुलिस चौकी के निकट मोटरसाइकिल सवार ०2 लोगों द्वारा मेरी पत्नी के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कादरीगेट पर मु0अ0सं0 186/2024 धारा–304/317बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक 29.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पियूष उर्फ सौरभ पुत्र राजेन्द्र निवासी जगतापुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को मुकदमे से संबंधित ०1 अदद पीली धातु की चेन सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पियूष उर्फ सौरभ पर विभिन्न थानों में करीब 19 मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस ने लुटेरे को सोने की चेन सहित किया गिरफ्तार
