फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 203/2025 धारा-318 (4) बीएनएस व धारा 66(डी) आईटी एक्ट के सम्बन्ध में थाना कादरीगेट पुलिस को शीघ्र घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण अभिषेक सिंह भदौरिया उर्फ रौनक पुत्र धर्मेंद्र सिंह भदौरिया निवासी सरस्वती कॉलोनी गली नं0 11 थाना रेलवे कॉलोनी जनपद कोटा राजस्थान, सचिन कुमार जग्रवाल पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सरस्वती कॉलोनी गली नं0 11 थाना रेलवे कॉलोनी जनपद कोटा राजस्थान, जितेन्द्र खंगार पुत्र राजेश खंगार निवासी डडवाड़ा, थाना भीमगंज मंडी, जनपद कोटा राजस्थान को घटना में संलिप्त 04 अदद मोबाइल, 01 अदद लैपटॉप व 21,600/- रूपये, 40,000/- रूपये, फ्रीज, 4 लाख रूपये की (यूएसडीटी) क्रिप्टोकरेंसी कन्वर्ट व प्लस 92 सीरीज के 04 संदिग्ध मोबाइल नम्बर सहित गिरफ्तार कर लिया है। वादी जयन्त कटियार पुत्र विनीत कटियार निवासी नेकपुर चौरासी थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के क्यूआर कोड के माध्यम से 1,92,500/- रुपया ऑनलाइन तरीके से लोगों से फ्राड करके अवैध रूप से जमा करने के सम्बन्ध मे थाना कादरीगेट पर दिनांक 23.06.2025 को मु0अ0सं0 203/2025 धारा 318 (4) बीएनएस व धारा 67 डी आईटी एक्ट बनाम अभिषेक सिंह भदौरिया, सचिन कुमार जग्रवाल, जितेन्द्र खंगार पंजीकृत कराया गया था। कादरीगेट पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों को साइबर अपराध में प्रयुक्त उपकरण व माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
अन्तर्राज्यीय तीन साइबर ठगों को पुलिस ने उपकरण व रुपये सहित दबोचा
