देशी व विदेशी मंदिरों की दुकानों पर पहुंचकर चेक किया स्टाक रजिस्टर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला आबकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों ने ग्राम बाग लकूला व महरुपुर राबी में दविश देकर करीब ७७ लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 कुमार गौरव सिंह एवं क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम बाग लकूला एवं महरूपुर राबी में दबिश दी। जहां से करीब ७७ लीटर कच्ची शराब के पाउच बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। इस दौरान कई लोग पुलिस को देखकर भाग गये। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आबकारी निरीक्षकों ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। कच्ची शराब को किसी भी कीमत पर नहीं बिकने दिया जायेगा। इसके अलावा आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया। जहां स्टाक रजिस्टर, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया। आबकारी निरीक्षकों ने बताया कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।
पुलिस ने बाग लकूला व महरुपुर राबी में दविश देकर पकड़ी कच्ची शराब
