अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया तथा थाने ले जाकर उसे सीज कर दिया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चपरा निवासी राम शंकर पुत्र बृजेश कुमार अपने ट्रैक्टर से अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहा था। अवैध खनन की सूचना अमृतपुर पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को हरसिंहपुर तिराहे से पकड़ लिया और ट्रैक्टर को थाने ले जाकर सीज कर खनन अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया है कि यदि क्षेत्र में कोई और भी खनन माफिया खनन करते हुए पाया जाएगा तो शासन की मंशा के अनुरूप कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।