डीएम की अध्यक्षता में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
पांचाल घाट पुलिस चौकी के पास टूटे मार्ग को एनएचएआई तत्काल सही करने के निर्देश
राह-वीर योजना का करें प्रचार
रोडवेज बस स्टैण्ड व कादरीगेट से लालगेट तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने समिति को बताया कि माह मई 2025 में 43 सडक़ दुर्घटनाओं में 27 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि मई 2024 में 33 सडक़ दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। मई 2025 में जनपद में दुर्घटनाओं की संख्या में 30.30 प्रतिशत की वृद्धि तथा मृतकों की संख्या में 92.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुर्घटना के आंकड़ों की समीक्षा में यह पाया गया कि माह मई 2025 में जनपद में 43 सडक़ दुर्घटनायें घटित हुई हैं। जिनमें 20 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 24 व्यक्ति घायल हुये हैं। इनमें से 33 सडक़ दुर्घटनाओं में कम से कम एक दो पहिया वाहन शामिल है। 07 दुर्घटनाओं में शामिल दोनों वाहन दो पहिया थे, जिनमें 05 व्यक्तियों की मृत्यु हुई व 04 व्यक्ति घायल हुये। पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख करें कि दुर्घटना में शामिल कितने दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट का प्रयोग किया जा रहा था।
वर्तमान वर्ष में माह मई 2025 तक 177 सडक़ दुर्घटनाओं में 113 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि माह मई 2024 तक 162 सडक़ दुर्घटनाओं में 92 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। माह मई 2025 तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मृतकों की संख्या में 22.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में इस अवधि में सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या में 16.3 प्रतिशत तथा मृत्यु की संख्या में 13.1 प्रतिशत की कमी आई है। डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी चौराहा पर पांचाल घाट पुलिस चौकी के पास मार्ग टूट जाने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका के दृष्टिगत तत्काल निर्माण करने, एनएचएआई के 94 जंक्शन में से 70 जंक्शनों पर ही सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण होने तथा शेष जंक्शनों पर सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण करने, नेकपुर चौरासी रेलवे ओवर ब्रिज के पंहुच मार्ग की ऊंचाई अधिक होने के कारण रात्रि में दुर्घटना होने की सम्भावना होने के दृष्टिगत मार्ग के दोनों ओर कै्रश बैरियर लगाया जाने तथा इटावा-बरेली मार्ग पर पांचाल घाट सेतु की प्रत्येक दशा में मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जनपद के सभी चौराहों पर जहां-जहां ट्रैफिक लाइट चालू हो गयी है, वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु जैब्रा लाइन बनवाने एवं सुधारीकरण की कार्यवाही न करने पर डीएम ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0(प्रा0ख) से अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा प्रत्येक स्थिति में 30 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मसेनी चौराहे से कादरीगेट तक नवनिर्मित मार्ग पर अभी रोड साइन नहीं लगे हैं तथा कुछ विद्युत पोल मार्ग के बीच में आ गये हैं, विशेषकर मसेनी से लोहिया अस्पताल की ओर जाते हुये मोड़ पर विद्युत पोल अत्यन्त खतरनाक स्थिति में है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा है होने कारण विद्युत पोल को शिफ्ट कराते हुये एक माह के अन्दर रोड साइनेज लगाने के निर्देश लो0नि0वि0(प्रा0ख) दिये गये। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह मई तक हिट एण्ड रन की 44 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 28 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे। सडक़ दुर्घटनाओं में कारणों की पहचान में एआरटीओ ने बताया कि जनपद में अधिकतर दुर्घटनायें पूर्व में ब्लैक स्पॉट्स पर घटित होती थीं। वर्तमान में दुर्घटनाओं की संख्या राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, अन्य जिला मार्गों पर अधिक हुई हैं। जनपद में घटित लगभग 60 प्रतिशत दुर्घटनाओं में शामिल कम से कम एक वाहन दो पहिया है। मुख्यमंत्री द्वारा 2 जून को आहूत वीडियो कान्फे्रंसिंग में उत्तर प्रदेश में सडक़ दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की गयी तथा निर्देश दिया गया कि रांग साइड ड्राइविंग के मामलों में पुलिस द्वारा कठोरतम कार्यवाही की जाये। इस सम्बन्ध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा सकती है। जिसमें छ: माह तक का कारावास या एक हजार तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। रांग साइड ड्राइविंग के कारण मृत्यु होने पर किसी भी प्रकार के मुआवजे हेतु कोई भी दावा शासन को नहीं भेजने के निर्देश दिये गये। माह मई 2025 में ब्लैक स्पॉट पर 04 दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिसमें 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 03 व्यक्ति घायल हुये हैं। ये सभी ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार इस वर्ष अभी तक 16 सडक़ दुर्घटनायें ब्लैक स्पॉट पर हुई हैं।
परिवहन विभाग द्वारा 95 ड्राइविंग लाइसेन्स का निलम्बन का निलम्बन किया गया है, जिनमें 18 मोबाइल फोन के प्रयोग, 02 ड्रंकन ड्राइविंग, 02 ओवर स्पीड तथा 73 ओवरलोडिग के अभियोग में निलम्बित किये गये हैं, जबकि स्थानीय पुलिस विभाग से कोई ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बन हेतु प्राप्त नहीं हुआ है। राह-वीर योजना: सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 21 अपै्रल से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर) के अन्दर अस्पताल पहुंचाने से घायल के जीवित रहने पर 25 हजार रुपये के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीड़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। भारत सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी को पुरस्कृत) किये जाने हेतु नयी योजना प्रारम्भ की गयी है। राहवीर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से मृतकों की संख्या में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। डीएम ने क्षेत्राधिकारी यातायात, बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षो, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 तथा ईओ न0पा0 फर्रुखाबाद को टीम बनाकर रोडवेज बस अड्डा, कादरीगेट तथा लालगेट से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। बैठक में परियोजना निदेशक एनएचएआई शिवम सिंह, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 मुरलीधर व अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात ऐश्वर्या उपाध्याय, सहायक आयुक्त राज्य कर अनिरूद्ध कुमार राय, डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, विनोद कुमार ईओ न0पा0 फर्रुखाबाद, दीपक कुमार थानाध्यक्ष फर्रुखाबाद, राजीव पाण्डेय, थानाध्यक्ष कादरीगेट आमोद कुमार सिंह व टीएसआई सतेन्द्र कुमार आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रांग साइड ड्राइविंग में पुलिस एफआईआर करे दर्ज: डीएम
