नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना पुलिस ने अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कई वाहनों के चालान किये गये, तो कई वाहन चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज स्थित चौराहे पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने थाना पुलिस के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये गये। जिसमें कई वाहन चालक तो इधर उधर से वाहनों को निकालते नजर आये। थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार के चलते वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे, कस्बा इंचार्ज दरोगा गीतम सिंह, दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा राम सिंह तथा कांस्टेबिल हर्षित चौहान, अरविंद कुमार, किरण कुमार, सुधांशु चौहान आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन वाहनों के किये चालान
