पुलिस ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धों की ली तलाशी

बोले 25हजार से ऊपर कैश निकालने वालेे को घर तक छोड़ेगी पुलिस
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए थाना अध्यक्ष ने कस्बे की बैंकों में उच्च अधिकारियों का निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया तथा बैंक कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित तथा थाना क्षेत्र के सभी बैंकों में उच्च अधिकारियों के निर्देशन में थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध लोगों की तलाशी ली तथा बैंक में लोगों के आधार कार्ड जैसे अन्य कई आईडी चेक कीं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घट सके। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने बैंक आफ इंडिया गनीपुर जोगपुर तथा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा नवाबगंज के कैशियर तथा बैंक मैनेजर को अस्वस्थ करते हुए बताया कि वह किसी भी प्रकार की समस्या न होने दें। यदि 25000 से ऊपर कोई कैश लेकर त्योहार के समय जाता है तो ऐसे में बैंक कर्मचारी तथा कैशियर तत्काल थाना पुलिस को सूचित करें। थाना पुलिस समुचित व्यवस्था करते हुए कैश लिये लोगों को घर तक पहुंचायेगी। बीते दिन एक व्यक्ति ने चार लाख कैश निकाला। जिस पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने पुलिस भेजकर उसके घर तक पहुंचवाया। यह देख लोगों ने थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी की प्रशंसा की। वहीं आज थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी तथा दरोगा हेमंत कुमार ने दोनों बैंकों में चेकिंग अभियान चलाकर क्षेत्र के सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया और सभी कैशियर को बता दिया की जो 25000 से अधिक की रकम लेकर जाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस रकम ले जाते हुए व्यक्ति की समुचित व्यवस्था करते हुए सुरक्षित घर तक पहुंचाने का जिम्मा लेती है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, दरोगा हेमंत कुमार, कांस्टेबिल सौरभ कुमार, कांस्टेबिल अरविंद कुमार, किरण कुमार आदि लोग साथ में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *