Headlines

यूपी-दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों के मौसम में बदलाव हो रहा है। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी हरियाणा और पंजाब में गर्मी से हाल बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। आंधी-तूफान, बारिश और ओले मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में आफत ला रहे हैं। इसके साथ हीए हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में गर्मी परेशान करेगी, यहां तापमान 40 के ऊपर जाने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब का मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ों पर मौसम रहेगा ज्यादा खराब

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की भी आशंका व्यक्त की गई है। 18 और 19 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आंधी, बिजली और करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में आंधी और 20 और 21 अप्रैल को उत्तराखंड में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है।

यूपी में आयी आंधी-बारिश व ओलों से फसलों को हुआ नुकसान

यूपी के कई जिलों में गुरुवार शाम आया आंधी-बारिश और ओलों ने फसलों का भारी नुकसान किया है, साथ ही 11 लोगों की मौत हो गयी है।

दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना रहेगी। शुक्रवार को मौसम दिल्ली का मौसम साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चलेंगी। शनिवार और रविवार को मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *