जमुनहा,श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र की नासिरगंज चौकी अंतर्गत नासिरगंज बाजार निवासी जैकी (35) पुत्र बाबर अली की शुक्रवार को एक सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जैकी आलू की बोरी लादकर बहराइच जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित समतलिया पुलिस चौकी के जानकी गांव में आयोजित उठाई बाजार में आलू बेचने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार जैकी डीसीएम वाहन पर प्लास्टिक की बोरी में भरी आलू की छलनियों पर बैठा था। जैसे ही वाहन मल्हीपुर थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल हाईवे स्थित दरवेश गांव तिराहे के पास पहुंचा, अचानक संतुलन बिगडऩे से जैकी चार बोरी आलू सहित नीचे सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य व्यापारियों ने आनन-फानन में उसे उसी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों डॉ0 खुर्शीद अहमद व डॉ0 रविंद्र सोनकर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीएम पर बैठे आलू व्यापारी की नीचे गिरने से मौत
