फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ट्विटर से जातिवादी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्रान्तर्गत ट्विटर यूजर कृष्णा यादव द्वारा अपनी आईडी से जातिवादी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर हिन्दूवादी नेताओं ने उपरोक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के संबंध में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। बताते चलें कि इटावा कांड को लेकर एक जाति विशेष के लोग ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
जातिवादी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा
