फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र अंतर्गत करबला का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र अंतर्गत करबला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान आलाधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कहा कि ताजियों के जुलूस के दौरान पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य करे। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही जिस रुट से ताजियों का जुलूस जाये, उस रुट का गहनता से निरीक्षण कर लें, क्योंकि किसी प्रकार के विद्युत तार, पेड़ आदि आड़े न आयें। साथ ही साफ-सफाई के लिए भी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया।
डीएम व एसपी ने मोहर्रम के मद्देनजर करबला का किया निरीक्षण
