आसपास के लोगों को उपरोक्त स्थल पर अतिक्रमण न करने की दी हिदायत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहर्रम की तैयारी को लेकर नायब तहसीलदार तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने कस्बे में भ्रमण किया।
जानकारी केे अनुसार कस्बा नवाबगंज तथा नयागनीपुर से निकलने वाले आगामी मोहर्रम के ताजिए को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी तथा नायब तहसीलदार कायमगंज ने थाना पुलिस के साथ ताजिया सुपुर्द-ए-खाक होने वाले स्थल को जाकर देखा और वहां के पास पड़ोस के लोगों को बताया कि यहां पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, क्योंकि ताजिया एक मुसलमानों की आस्था का विषय है और किसी भी समाज की आस्था से कोई भी किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं कस्बे की मस्जिद तथा नयागनीपुर की मस्जिद पर रखे जाने वाले ताजिया स्थल का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार कायमगंज, क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी, थाना अध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा हेमंत कुमार, दरोगा अभिलाष सिंह तथा थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
नायब तहसीलदार व सीओ ने ताजिया सुपुर्द-ए-खाक स्थल का किया निरीक्षण
