नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय पर ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों, पंचायत सहायकों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की विकास खंड अधिकारी ने बैठक लेकर संचारी रोग के बावत आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संचारी रोगों के संबंध में बैठक हुई। जिसमें एमओआईसी डॉक्टर लोकेश शर्मा तथा सुपरवाइजर रिजवाना, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों, ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर संचारी रोगों के बारे में लोगों को बताया तथा विकास खंड अधिकारी ने सभी सचिवों को बताया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में झाडिय़ों को कटवा दें तथा सफाई कर्मचारियों से नालियां साफ करवाकर एंटी लार्वा की दवा डाली जाए। किसी तरह का लार्वा उत्पन्न ना हो सके। जिससे कि होने वाली बीमारियों से निजात मिल सके। ऐसे कई उदाहरण लोकेश शर्मा ने दिए तथा विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि किसी भी ग्राम पंचायत में किसी भी तरह की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह, ग्राम प्रधान राजीव यादव, मनोज यादव, दिनेश कुमार यादव, हर्षित गंगवार, रामनिवास राजपूत सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद शुक्ला, कुलदीप कुमार राजपूत, अरविंद कुमार, अनुपम बाजपेई, कामता प्रसाद पटेल, प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश, मोतीलाल, बृजेश यादव साहित्य समस्त सचिव तथा पंचायत सहायक मौजूद रहे।
संचारी रोगों के संबंध में बीडीओ ने ली बैठक, दिये दिशा निर्देश
