फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा बालिका इंटर कालेज की हिन्दी अध्यापिका प्रीती मसीह 31 मार्च सेवानिवृत्त हो गयी। शुक्रवार को विद्यालय में उनका विदाई समारोह हुआ। कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राओं को हिन्दी विषय में पारांगत किया। विद्यालय में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे और विद्यालय के हर कार्य में सहयोग किया। उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक क्रिश्चियन प्राइमरी स्कूल व कक्षा 6 से कक्षा 10 तक रखा बालिका इंटर कालेज एवं कक्षा 11 व कक्षा 12 की शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ से प्राप्त की। बीए व बीएड जबलपुर से किया। 2 वर्ष तक स्कूल में इंग्लिश मीडियम व चार वर्ष ब्लूवेल स्कूल फतेहगढ़ में पढ़ाया। 18 सितम्बर 1996 को रखा बालिका इंटर कालेज में एलटी गे्रट पर कार्य ग्रहण किया। 29 वर्षों के सेवाकाल में विद्यालय का हर कार्य में सहयोग किया। उन्होंने बच्चों के अलावा माता-पिता पर ध्यान दिया। सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डा0 नीतू मसीह ने प्रीती मसीह द्वारा किये गये शिक्षण कार्य की सराहना की और उनकी मृदु भाषी होने पर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीना एडवर्ड, नीतिका सनी, नेहा मिश्रा, ममता पॉल, भावना लाल, रचना हिल्स, लक्ष्मी, पूजा आदि शिक्षिकायें एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
रखा बालिका इं0का0 की शिक्षिका प्रीती मसीह हुई सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
