कमालगंज समृद्धि न्यूज़। ट्रेन की चपेट में आने से गर्भवती गाय की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 11:45 बजे छपरा मथुरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 1501 जो की छपरा से होकर मथुरा जा रही थी, कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास अचानक गोवंश के आने से गर्भवती गाय की ट्रेन से कटकर मौत हो गई हालांकि लोगों की माने तो चालक ने बचाने का बहुत प्रयास किया, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, जिसके कारण प्रेशर पाइप निकल गया, लगभग 15 मिनट स्टेशन पर गाड़ी खड़ी रही प्रेशर पाइप लगने के बाद में गाड़ी को रवाना किया गया।