शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। पुत्री होने के शक में पति गर्भवती पत्नी को मारपीट कर प्रताडि़त करता है तथा गर्भ गिराने की बात कहता है। पीडि़ता ने अपने माता पिता के साथ थाने जाकर पति के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला बाजार मंडी निवासी एक महिला ने माता पिता के साथ शमसाबाद थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमेंं उसने कहा कि वह गर्भवती है और एक बच्ची की मां है, जबकि एक बच्ची की मौत हो चुकी है। पति को शक है कि कहीं फिर पुत्री न हो जाये, इसलिए वह गर्भ गिराने का दबाव बनाता है और मारपीट करता है। जिसमें पति का साथ सास, ननद व अन्य परिजन देते हैं। पीडि़ता का आरोप है पति दिल्ली में सिलाई का कार्य करता है। शराब पीकर बिना बजह गाली-गलौज कर उत्पीडऩ करता है। विरोध करने पर लात, घूसों, बेल्ट से पिटाई करता है। पीडि़ता ी मां मुन्नी देवी पत्नी शौकीन अली निवासी जनपद मैनपुरी ने बताया आरोपी दामाद को कई बार समझाया गया। फिर भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है और मेरी बेटी का उत्पीडऩ कर रहा। पुत्री की शिकायत पर वह बेटी को घर बुला ले गई थी। जिस पर दामाद बीमारी का बहाना बनाकर बेटी को बुला लाया। पीडि़त ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही।
पति से प्रताडि़त गर्भवती पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर
