Headlines

प्रधान और लेखपाल की मनमानी परिवार की जान पर बन आयी

कच्चा मकान गिरने से उसमें दबकर कई लोग घायल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बरसात के चलते कच्चा मकान गिरने से कई लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों ने ग्राम प्रधान और लेखपाल पर लिस्ट में नाम आने के बाद काट देने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम खुडऩावैध में बीते दिन हुई झमाझम बारिश के बाद घर गिरी हो गई। सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे राम प्रकाश का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसमें दबकर राम प्रकाश, रीना, हरेंद्र, सरताज सिंह, ओम नारायण सहित पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। मामले पर राम प्रकाश के पुत्र हरेन्द्र ने बताया कि कई बार पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग की थी, लेकिन ग्राम प्रधान और लेखपाल द्वारा अनसुनी कर दी गई और प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम आने के बाद भी उसमें से नाम काट दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *