फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज राजेपुर में इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अनुपम देवी ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रांजुल सिंह ने 82.28 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नीतू देवी 79.60 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही। निशा देवी ने 79 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्थान पाया। शहनाज बानो 77.2 प्रतिशत अंक लाकर पंचम स्थान पर रही। प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे ही मेहनत और लगन के साथ पढ़े और लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अवसर पर शिक्षक वीरेन्द्र कुमार, सुधीर पाल, प्रदीप सिंह, रामानंदन, देवेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, निशीकांत अग्निहोत्री, कौशल अग्निहोत्री, नवल अग्निहोत्री, श्याम सिंह, श्रुति कीर्ति ने विचार रखे।
मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित
