विगत वर्षों का जमा पंजीकरण शुल्क का ब्यौरा शासन ने मांगा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण शुल्क की धनराशि ५० रुपया प्रति छात्र लगेगी जिसमें से 10 रुपया प्रति छात्र संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्यों को मिलेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 महेंद्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में आदेशित किया कि संस्था के प्रधान को कक्षा ९ एवं ११ में प्रत्येक परीक्षार्थी से प्राप्त पंजीकरण शुल्क की धनराशि ५० रुपये में से १० रुपया प्रति परीक्षार्थी की दर से मिलेगी। आदेश में कहा गया है कि गत वर्षों में पंजीकरण शुल्क के रुप में जनपद में कुल धनराशि जो राजकोष में जमा की गयी उसका ब्यौरा एवं प्रमाण शीघ्र उपलब्ध कराया जाये। इस संबंध में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा आहूत बैठक में निर्देशित किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त संदर्भ में वांछित सूचना निर्धारित प्रारुप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे शासन द्वारा निर्धारित बैठक में सुसंगत सूचनाओं/अभिलेखों सहित उपस्थित होकर वस्तुस्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके।
पंजीकरण शुल्क में दस रुपये प्रति परीक्षार्थी प्रधानाचार्यों को मिलेंगे
