बाबा साहब की जयंती पर नवाबगंज व कायमगंज में निकाली गयीं शोभायात्राएं

नवाबगंज/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बा नवाबगंज में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर धूमधाम से बिजली घर से लेकर पूरे नगर में एचपी गैस एजेंसी अचरा रोड तक शोभायात्रा निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया। भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर को जयंती के अवसर पर लोगों ने उन्हें शत-शत नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर हमारे देश की जनता को एक सूत्र में बांधा है। जिसके बलबूते पर आज हम अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने दलित, पिछड़ों को न्याय दिलाने का काम किया। वह दलित, पिछड़ों के मसीहा के नाम सेे भी जाने जाते हैं। संरक्षक सुरेशचंद्र, बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल जाटव, अध्यक्ष पुष्पेंद्र सागर, शोभा यात्रा प्रभारी अजय पाल सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग एवं अरविंद सिंह, सचिन, निलेश कुमार, कोषाध्यक्ष बीनू टेलर समेत भारी संख्या में जनसैलाव उमड़ा।वहीं दूसरी ओर कायमगंज में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से नगर में धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। शोभायात्रा की शुरुआत घसिया चिलौली स्थित अंबेडकर बुद्ध बिहार से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों, ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वी दरवाजा, पटवन गली, चिलांका, पुलगालिब होते हुए नगर पालिका के पास पहुँची। जहां जल पान की व्यवस्था की गयी। इसके बाद तहसील रोड, काजम खाँ, बजरिया, लोहाई बाजार, गल्ला मंडी होते हुए क्रय विक्रय समिति प्रांगण तक पहुंची। जहां यह एक जनसभा में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के नेता डॉ0 नवल किशोर शाक्य, विशेश्वर दयाल यादवएॉ, मुकुंदी सिंह यादव आदि ने बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम, महेंद्र पाल सिंह, प्रताप सिंह, दुर्योधन सिंह, अजय पाल सिंह, रामगोपाल, अनुज गौतम, सतीश चंद्र, सनोज कुमार, सुनीत सिद्धार्थ, सीपी सिंह आदि मौजूद रहे। कंपिल के गाँव धर्मपुर जन अधिकार पार्टी के बेनर तले विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वैद्य केपी सिंह शाक्य के नेतृत्व में डॉ0 आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर पुलिस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, एसएस आई सुरजीत यादव, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, मन्डी चौकी इन्चार्ज अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक शमशुद्दीन, कांस्टेबिल विनीत कुमार, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, सिद्धू सिंह, अंकित गंगवार सहित भारी मात्रा पर पुलिस मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *