फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता दिवस के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मो0 अमीन के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सम्मानजनक रही। इस अवसर पर शिक्षक डॉ0 आलोक कुमार सिंह, डॉ0 सत्येन्द्र मिश्रा, सरस पाठक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण रणवीर सिंह, प्रशान्त कुमार, शैलेन्द्र दीक्षित उपस्थित रहे।
डीएन कॉलेज में मतदाता जागरुकता दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
