फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विज्ञान भारती जनपद के सचिव मनोज चतुर्वेदी व जिला समन्वयक महेश चन्द्र उपाध्याय के मार्गदर्शन में भारत रत्न से सम्मानित रमन प्रभाव के खोजकर्ता महान भारतीय वैज्ञानिक सर सी0वी0 रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यर्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने और भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के क्षेत्र में योगदान बताने के लिए शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।
मदन मोहन कानोडिया इण्टर कालेज में शिक्षिका पारुल जैन, पूनम शुक्ला, दर्शना शुक्ला, राजपूताना पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य हृदेश राठौर व प्रबंधक संदीप राठौर, संविलियन विद्यालय तुषौर-राजेपुर में अतुल पाठक, उ0प्रा0वि सलेमपुर में अमिता पाठक, प्रा0वि0 सुरहा में आशीष मिश्रा ने बच्चों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी दी। संस्था के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा एवं मीडिया प्रभारी हिमांशु शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विज्ञान दिवस पर अभिरुचि बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
