फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक बाजपेयी व उपाध्यक्ष साविर हुसैन, महामंत्री संजय कुमार के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर कार्य किया। दस सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर दूसरे दिन संविदा कर्मचारियों ने विरोध जारी रखा। मांगों को लेकर ७ अगस्त को लखनऊ पहुंचकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय का घेराव किया जायेगा। शनिवार को सीएचसी नवाबगंज, कमालगंज, कयामगंज, बरौन, शमशाबाद, राजेपुर, अमृतपुर, मोहम्मदाबाद तथा डा0 राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल पुरुष, डा0 राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल महिला, अर्बन सेंटर, सिविल हॉस्पिटल एवं सभी चिकित्सा इकाई जहां पर भी सविंदा अधिकारी/कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन रहा जारी
