फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद का बड़ा ही योगदान रहता है। के0एस0आर इंटर कॉलेज कंपिल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्या के निर्देशन पर छात्र-छात्राओं को शारीरिक व मानसिक विकास हेतु प्रतियोगितायें करायी गई। दौड़, कूद, खो-खो, गोला फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। शैलेन्द्र यादव ने बताया कि हमारे व्यक्तित्व के विकास में खेलकूद बहुत बड़ा योगदान देते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं में शारीरिक मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है तथा परेशानियों में से लडऩे से मजबूत बनता है। खेलकूद से मानसिक और शारीरिक दोनों तरीकों से स्वस्थ रहता है। बच्चों ने बढ़-चढक़र प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीनदयाल, पीटीआई राकेश कुमार, शैलेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को खेलकूद मैदान में ले जाकर खेलकूद का अभ्यास कराया।
खेलकूद से स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मस्तिष्क का होता है विकास
