पुणे दुष्कर्म कांड: आरोपी की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्ते, रखा एक लाख का इनाम

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे व्यस्त बस जंक्शन स्वारगेट पर खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे राज्य आक्रोश देखने को मिल रहा है।  आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है।  विपक्ष में राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुष्कर्म का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाड़े (37) अब भी फरार है। 

पुणे में महिला के साथ रेप के मामले में आरोपी की तलाश तेज हो गई है. पुलिस आरोपी को खेतों में तलाश रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुणे पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. पुलिस को शक है कि आरोपी दत्तात्रेय गाडे गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है. पुणे शहर के आसपास गन्ने के बहुत से खेत हैं. इसी के चलते पुलिस इन खेतों में कैम्प कर रही है और ड्रोन की मदद ले रही है. इसके साथ ही पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. जो भी आरोपी के बारे में जानकारी देगा, उसे एक लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी.

एकनाथ शिंदे ने दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की

उधर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपी कोई भी हो, किसी भी पार्टी से ताल्लुक रखता हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, ”मैं खुद इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात की. हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस पर लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने भी पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है.

गांव में आकर मांगा था पानी

पुणे पुलिस गुनात गांव में आरोपी की तलाश कर रही है, जहां वह रहता है. इस गांव ने पुलिस छावनी का रूप ले लिया है तथा यहां बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस को अब महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. गुनात गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. आरोपी दत्तात्रय गाडे रात को गुनात गांव आया था. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उसने एक घर पर पानी मांगा था.

स्वारगेट बस स्टेशन से प्रतिदिन 600 बसों का आना-जाना

स्वारगेट बस स्टेशन में प्रतिदिन करीब 60,000 यात्री आते-जाते हैं और 600 बसें यहां से चलती हैं.  इस बस स्टेशन पर यात्री खुद को सुरक्षित नहीं मानते हैं. आरोप है कि यहां एंट्री और एग्जिट दोनों गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं. निजी वाहनों की बिना चेकिंग एंट्री होती है. लावारिस बसें भी यहीं पर पड़ी रहती हैं. साथ ही निजी बस के एजेंटों यहां सक्रिय रहते हैं. इसे लेकर एक यात्री ने कहा कि किसी भी समय डिपो में अराजकता का माहौल रहता है. सुरक्षा की कमी के कारण महिलाओं में असुरक्षा की भावना रहती है.

पुलिस की 13 टीमें गठित

पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि दतात्रेय की तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई हैं। आरोपी दतात्रेय शिरूर के गुनाटा गांव का रहने वाला है। भारी पुलिस बल उसके गांव में तैनात किया गया है। डॉग स्क्वॉड की टीम ने उसके गांव में गन्ने के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। 25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 बजे दतात्रेय ने स्वारगेट बस अड्डे के अंदर खड़ी राज्य परिवहन की बस में 26 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला सतारा जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस कमिश्नर अमितेश के मुताबिक, दत्तात्रेय एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिले में डकैती, चोरी, चेन छीनने के कई मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर है। अधिकारी ने कहा कि पुणे शहर में पुलिस ने गाडे के मित्रों, रिश्तेदारों और परिचितों सहित कई लोगों से पूछताछ की है। छत्रपति संभाजीनगर स्थित बस अड्डे के औचक दौरे के बारे में इस जिले के संरक्षक मंत्री शिरसाट ने कहा कि पुणे की घटना सामने आने के बाद उन्होंने यहां दौरा किया। उन्होंने कहा, मेरे शहर की स्थिति की जांच करना मेरा कर्तव्य है। मैंने पाया कि यहां कोई पुलिसकर्मी नहीं था और उनके पास बैठने के लिए भी जगह नहीं है। यह एक चौकी है तो यहां कम से कम दो पुलिसकर्मियों की तैनाती तो की ही जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *