Headlines

एआरटीओ कार्यालय के निमार्णाधीन भवन कार्य की गुणवत्ता खराब,नोटिस जारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद में चल रही 42 निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा की गई।

सी0एण्ड डी0एस0 को ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय के निर्माणाधीन भवन के कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने पर्यटन विकास निगम लि0 को जनपद में उनके चल रहे कार्यो की गति धीमे होने पर नाराजगी जताई गई व कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया। डीएम ने पूर्ण हो चुके कार्यो को नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये। सभी अभियंता अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करे व कोई भी समस्या होने पर अवगत कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *