शिविर में उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसएन साध ट्रस्ट द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में दूसरे दिन उपकरण वितरित किये गये। संयोजिका डॉ0 रजनी सरीन व मुख्य ट्रस्टी राकेश साध, चमकेश साध के विशेष आमंत्रण पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने भाग लिया। राकेश साध ने सीडीओ का स्वागत किया और दिव्यांग कार्यशाला का निरीक्षण कराया। उन्होंने दिव्यांगों से हाल-चाल लिये। शिविर में क्रमबद्ध पंजीकरण किया गया और डाक्टरों ने परामर्श दिया। आधार कार्ड लाने वालों का रजिस्टे्रशन हुआ। राकेश साध, चमकेश साध ने बताया कि इस बार भी विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए स्पेशलिस्ट डॉ0 शिखर सक्सेना ने परीक्षण कर नाक की मशीन व दवाइयां दी। जयपुर से आई टीम ने गहनता से दिव्यांगों के माप कर कृतिम अंग लगाकर दिये। कृतिम अंग पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। जयपुर टीम के सदस्य विनोद, गणेश, संजय, मनीष, रमाकांत ने सहयोग किया। दूसरे दिन शिविर में २७० रजिस्टे्रशन हुए। ट्राई साइकिल 18, कृत्रिम हाथ 04, व्हीलचेयर 14, छड़ी 20, कैलिपर 28, कृतिम पैर 24, वैशाखी 32, वॉकर 06, जूते 54, कान की मशीन 85 का वितरण किया गया। इस मौके पर उदय पाल, रोहित गर्ग, सुजीत श्रीवास्तव, शीश मेहरोत्रा, विजय, रजत, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध, शेखर साध आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *