सीपी इंटरनेशल के २४ प्रतिभागी बने विजेता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में सीपी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक श्रवण कुमार मिश्र को उनकी प्रश्नोत्तरी शैली में रचित कविता शिक्षक व्यथा के लिए अमृत कुंभ सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह समारोह 23 फरवरी को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में संपन्न हुआ। हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में 5 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 8 विद्यार्थियों को रजत पदक, 11 विद्यार्थियों को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। निर्देशिका डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शिक्षक और छात्र निरंतर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहे हैं। उपनिदेशिका अंजू राजे ने कहा कि एक ओर छात्रों का स्वर्ण पदक जीतना और दूसरी ओर शिक्षक को अमृत कुंभ सम्मान मिलना, दोनों ही उपलब्धियाँ विद्यालय के गौरव को बढ़ाती हैं। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने हिंदी ओलंपियाड में पदक जीतने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि श्रवण कुमार मिश्र की रचनात्मकता एवं विद्यार्थियों की लगन, दोनों ही हमारे विद्यालय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम सभी को इन सफलताओं पर गर्व है।