26 नमूने ग्रहित किये गये, दुकानदारों में मचा हडक़ंप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि अधिकारियों ने जनपद की ४५ बीज दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान चार का कारण बताओ नोटिस जारी किये गये तथा २६ नमूने ग्रहित किये गये।
जानकारी के अनुसार जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने अवगत कराया कि सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, कायमगंज तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी। छापे के दौरान बीज के २६ नमूने ग्रहित किये गये एवं ४५ प्रतिष्ठानों पर छापा/निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जॉच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जायेगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। जॉच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से ४ विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस निर्गत किये गये। इसमें मैं0 स्वतंत्र बीज भंडार ठंडी सडक़, मैं0 श्रीकृष्ण बीज सेवा केंद्र अलेपुर रोड शमशाबाद, मैं0 कन्हा बीज भडार शमशाबाद , मैं0 शालू कृषि सेवा केंद्र अमृतपुर शामिल हैं।