डाक विभाग की अनूठी पहल
उन्नाव, समृद्धि न्यूज। भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन त्यौहार का विशेष महत्त्व है| रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं अपितु भाई बहन के बीच उस पवित्र बंधन का अहसास है जिसे हर व्यक्ति इस त्यौहार के माध्यम से जीता है| इसी बंधन को बहन राखी के रूप में अपने भाई को पहनाती है परन्तु वे बहने जिनके भाई अपनी बहनों के पास नहीं हैं, रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर हैं, सात समंदर पार रहते हैं या देश की सुरक्षा में तैनात है|
उक्त बहनों का सन्देश राखी के रूप में भारतीय डाक विभाग विगत कई वर्षों से उनके भाइयों को ससमय उनके गंतव्य तक पंहुचा रहा है|
रक्षाबन्धन को लेकर इस वर्ष भारतीय डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए विशेष तैयारियां की हैं| विभाग ने वाटरप्रूफ और टिकाऊ राखी लिफाफा जारी किया है, जिससे राखियाँ सुरक्षित और समय पर अपने गंतव्य तक पहुच सकें| राखी लिफाफे की समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग ने विशेष एक्शन प्लान भी बनाया है जिसमे समयबद्ध शोर्टिंग एवं डिलीवरी शामिल है जिसे ऑनलाइन ट्रैक भी किया जा सकेगा| डाक विभाग की ओर से जारी विशेष लिफाफे के प्रयोग पर जोर दिया गया है| अधीक्षक डाकघर कानपुर (मु०) सर्वेश कुमार ने बताया कि देश की हर बहन जिस प्यार के साथ अपने भाई को एक बंधन स्वरुप एक राखी भेजती है उस भावना को सकुशल और ससमय उनके प्रियजनों तक पहुचाने का जो दायित्व हमारे कंधो पर है उसे 100 प्रतिशत पूर्ण करना ही हमारा लक्ष्य है| देश विदेश के हर भाई तक रक्षाबंधन के पहले उसकी बहन की राखी पहुच जाये इसके लिए हमने विशेष तैयारियां की है| साथ ही उन्होंने क्षेत्र की बहनों से अपील की है कि प्रत्येक बहन जिसके भाई दूर क्षेत्रों में है वे डाक विभाग की विशेष पहल का लाभ अवश्य प्राप्त करें साथ ही विदेश में भी हमारी राखी किफायती दामों में जा रही है अमेरिका जैसे देशो में 50-60 ग्राम तक की राखी विभिन्न सर्विस के माध्यम से मात्र 200 से 295 रूपए में आसानी से भेजी जा सकती है|
नहीं रुकेगा किसी बहन का सन्देश, राखी पहुंचेंगी देश-विदेश
