मतदाता दिवस पर निकाली गई रैली, हुई प्रतियोगितायें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के नेतृत्व में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विभिन्न विद्यालयी/ महाविद्यालय के छात्रों/छात्राओं द्वारा स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ से रैली में प्रतिभाग कर किया गया। रैली का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली का समापन महादेवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ। शुभारंभ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी स्वीप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ हुआ। संचालन राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षिका भारती मिश्रा ने किया। डीएम ने सभी को मतदाता शपथ दिलायी। डीएम ने कहा कि किसी भी देश का लोकतंत्र तब तक सुरक्षित रहता है जब तक वहां के नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर करते हैं। सभी 18 वर्ष से ऊपर के बच्चे जिन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया है वे मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकृत हैं उन्हें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो देश की एकता व अखंडता को सुरक्षित रखते हुए देशहित में कार्य करें। निर्णायकों की भूमिका निभाने वाले जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, प्रदीप यादव, गौरव शाक्य, अनुराग, राजकुमार,भारती मिश्रा, वैभव सोमवंशी, वीना गौतम, सीमा सिंह, पुष्पा सिंह आदि को भी सम्मानित किया गया। निर्मल कान्त सक्सेना, राघवेन्द्र यादव, वरिष्ठ सहायक, जयलाल यादव, प्रधान सहायक ने व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम में दीपिका राजपूत प्रधानाचार्य, इंदु मिश्रा पूनम शुक्ला, रितु, आलोक बिहारी शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार सहित अन्य गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *