संगोष्ठी में स्वयं सेवकों को मताधिकार की दी गई जानकारियां
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय द्वारा ग्राम कुटरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में समस्त स्टाफ एवं स्वयं सेवकों द्वारा स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाओं को हाथ में लेकर जागरूकता नारों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बन्धित एक रैली निकाली गयी। रैली के द्वारा स्वयं सेवकों ने शिविर हेतु चयनित ग्राम कुटरा का सर्वेक्षण किया।
द्वितीय सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो0 डॉ0 रमन प्रकाश व विशिष्ट अतिथि विवेक सिंह, प्रजेश बाजपेयी, गरिमा गंगवार एवं प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। संचालन वाणिज्य प्रवक्ता विनय कुमार बाथम ने किया। मुख्य अतिथि ने मतदाता जागरूकता विषय के अन्तर्गत मतदान के अधिकारों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि ने वोट के महत्व के बारे में स्वयं सेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता ने वोट बनवाने की प्रक्रिया से स्वय सेवकों को अवगत कराया। प्रचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग ने स्वयं सेवकों को मताधिकार के विषय में संवैधानिक कानूनों से अवगत कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम एन0एस0एस0 अधिकारी डॉ0 मो0 अमीन के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। डॉ0 मो0 अगीन ने स्वयं सेवकों को वोट के महत्व एवं उसके संवैधानिक अधिकारों के विषय में विस्तार से समझाया। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये गये। जिसमें प्रथम नाटक द्रौपदी चीरहरण विषय पर केश, सम्भवी, सौम्या, ईशा, प्रिया सिंह, स्नेहा, नैन्सी व रोशनी ने प्रस्तुत किया। द्वितीय नाटक भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन संवाद विषय पर श्रेया, कौशकी, वैष्णवी, अनन्या व शिव प्रताप ने प्रस्तुत किया गया। एन0एस0एस0 के संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉ0 अजहर जुनैद आलम, डॉ0 सरस पाठक, प्रियान्शु सिन्हा, अनामिका निश्रा, शीतल त्रिवेदी, ऑन प्रकाश सिंह, योगेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
एनएसएस के तृतीय दिवस पर मतदाता जागरुकता के तहत निकाली गई रैली
