हवन पूजन के बीच रामकथा शुरु

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार से श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। रामकथा में आचार्य अरविन्द कुमार शास्त्री हरदुआ शाहजहांपुर अपने मुखारबिन्दु से रामकथा की अमृत वर्षा करेंगे। कथा के आयोजक अजय कुमार सिंह चौहान लल्ला भइया जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्रीय लोगों से रामकथा का रसपान कर पुण्य अर्जित करने की अपील की है। वहीं संयोजक सुखेंद्र सिंह कोटेदार हैं। वहीं रामकथा का समापन ०६ अप्रैल को होगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कथा श्री प्राचीन अस्तल ठाकुरद्वारा अमृतपुर में सम्पन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *