समृद्धि न्यूज। एमपी में 20 बच्चों की किडनी फेलियर से मौत हो गई थी। कारण था जहरीला कफ सिरप, एमपी एसआईटी ने जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जहरीले सिरप से अब तक प्रदेश में 20 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 17 छिंदवाड़ा, एक पांढुर्ना और दो बैतूल के हैं। दरअसल, रंगनाथन गोविंदन चेन्नई स्थित अपने घर और कांचीपुरम तमिलनाडु में स्थित फैक्ट्री पर ताला लगाकर अपनी पत्नी समेत फरार था। जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से 20 मासूमों की मौत के बाद छिन्दवाड़ा के परासिया थाने में 5 अक्टूबर को दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के संचालकगणों, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 105,276 व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 27ए के तहत मामला कायम किया गया था। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मगर बाकी की गिरफ्तारी अभी बाकी थी। दवा निर्माता कंपनी के मालिकों की गिरफ्तारी के लिए छिन्दवाड़ा एसपी अजय पांडे ने एक 12 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।
