फर्रुखाबाद/राजेपुर, समृद्धि न्यूज। नानी के घर घूमने आयी बालिका को एक ग्रामीण बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। परिजनों को जानकारी होने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकडक़र पूछताछ शुरु कर दी।
जनपद हरदोई के एक गांव निवासी मां के साथ नानी के घर आई थी। २६ जून की दोपहर बालिका घर के बाहर दो सहेलियों के साथ थी, तभी निबिया निवासी विजयवीर आ गया और बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ खेत में ले गया। जहां आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। जब बालिका घर के बाहर न मिलने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। कुछ देर बाद बालिका खेतों की ओर से रोती हुई आती दिखाई दी। बालिका ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीडि़ता की मां ने निबिया निवासी विजयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
नानी के घर आयी बालिका के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, आरोपी हिरासत में
