उधरनपुर में धूमधाम से हुआ रावण दहन, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

  • 10 वर्षों का भीड़ का रिकॉर्ड टूटा ऐतिहासिक भीड़ ने मनोबल बढ़ाया
  • जनता के जय श्री राम के ,जयकारों की गुंज पुरे क्षेत्र में सुनाई दी

हरदोई शाहाबाद। नगर के उधरनपुर में रावण दहन की लीला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र होकर बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक रावण दहन के साक्षी बने।

आकाश में आतिशबाजियों की गूंज और रावण के पुतले के जलते ही उपस्थित भीड़ “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठी। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा,, पुलिस बल की सतर्क निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के चलते लोग बिना किसी भय के त्योहार का आनंद ले सके,,, इस मौके पर कलाकारों को कमैटी की तरफ़ से मिठाई व पुरस्कार देकर पूरी कमेटी ने सम्मानित किया,
इस मौके पर अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री आशुतोष अग्निहोत्री अनुराग शुक्ला रवि शंकर शुक्ला कुलदीप त्रिपाठी विवेक अग्निहोत्री पंकज मिश्रा विपिन पंडीत राम जी कंचन पांडे लालू पांडे आयूष त्रिवेदी सचिन त्रिवेदी राहुल अग्निहोत्री अमित त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *