जनपद में नहीं थम रहा कच्ची शराब का कारोबार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में कच्ची शराब का कोराबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस छापामारी करती रहती है और लहन व कच्ची शराब पकड़ती है। इधर पुलिस के जाते ही कारोबारिए पुन: धंधे में लिप्त हो जाते हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के लकूला गिहार बस्ती, रामलीला गड्ढा, नेकपुर कला, महरुपुर रावी, मोहम्मदाबाद के ग्राम तकीपुर आदि स्थानों पर सबसे ज्यादा कच्ची शराब का कोराबर किया जाता है। शाम होते ही शराबी यहां पर पहुंचने लगते हैं और कम पैसे में अपना शौक पूरा करते हैं। पुलिस को जब भनक लगती है, तो वह छापामारी करती है। भारी मात्रा में लहन को पकडऩे पर वह उसे नष्ट कर देती है, जबकि शराब को कब्जे में ले लेती है। एक दो दिन शांत रहने के बाद कारोबारिए पुन: धंधे में लिप्त हो जाते हैं। इससे जहां एक ओर कारोबारिए मालामाल हो रहे हैं, वहीं पियक्कड़ अपनी मौत को और नजदीक बुला रहे हैं। शराब में कैमिकल पड़े होने की वजह से यह शराब लीवर को कुछ ही समय में पूरी तरह से खराब कर देती है और शराब की मौत हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *