हाजी अख्तर हुसैन रहमानी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाजी अख्तर हुसैन रहमानी पब्लिक स्कूल एवं गल्र्स इण्टर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। यौमे जम्हूरियत के इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी ने झण्डा फहराया। जन गण मन के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। प्री-प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर मौजूद सभी जनगणों का मन मोह लिया। सीनियर सेक्शन के बच्चों ने गणतन्त्र दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। प्रबन्धक हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी ने बच्चों को 26 जनवरी 1950 को लागू किये गये संविधान के बारे में विस्तार से समझाया। प्रधानाचार्या इरम खान ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया। डायरेक्टर मुजम्मिल हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि संविधान 26 नवम्बर 1949 को पूर्ण रूप से तैयार हुआ था, लेकिन भारत सरकार ने इसको 26 जनवरी 1950 को पूर्ण स्वराज्य के रूप में लागू किया। छात्रा हिफ्जा एवं इफरा इमरान ने अपनी एकरिंग से प्रोग्राम को बांधे रखा। अनीस अहमद एवं आकिल खान ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा आकिब कादरी व रेहान खान ने संभाला। कार्यक्रम में प्रबन्धक पुत्र शादमान हुसैन रहमानी, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं जैदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *