बरसात में और भी हालत हो जाती बद से बद्तर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला शांति नगर के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि उनके मोहल्ले में न तो सडक़ें ही ठीक बनी हैं और न ही बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही है। जिससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान है। मोहल्ले के रामनाथ, नागेंद्र, मुन्ना, राजीव बाथम, संजीव बाथम आदि का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का कहना है कि बरसात में स्थिति और भी खराब हो जाती है। गलियों में कीचड़ हो जाता है। जिससे लोगों का निकलना दूभर हो जाता है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि यहां पर तैनात सफाईकर्मी करीब १५ दिनों से सफाई करने नहीं आया है। जिससे मोहल्ले में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिन्हें आवारा जानवर आदि फैला रहे हैं। वहीं बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है। आये दिन फाल्ट होने से बिजली व्यवस्था बाधित हो जाती है। सभासद सचिन सुमन जब सभासद बनी थीं, तो लोगों को कुछ आस थी कि मोहल्ले की स्थिति सुधरेगी और वह नगर पालिका में आवाज उठायेंगी, लेकिन वह भी मोहल्लेवासियों की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं। जबकि इससे पूर्व सभासद आशा वर्मा ने भी वार्ड ८ की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे यह वार्ड विकास से पिछड़ गया है। करीब तीन माह पूर्व अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष श्रीपाल गिहार ने मोहल्लेवासियों के कहने पर वार्ड का निरीक्षण किया था, लेकिन उन्होंने भी समस्याओं की ओर कोई ध्यान न देकर केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाकर लौट गये थे। फिलहाल यहां के वाशिदों ने जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह से वार्ड में विकास कार्य कराये जाने की मांग की है।
मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे शांति नगर के वाशिंदे
