Headlines

वर्ष भर चलने वाला सतत अभियान है सड़क सुरक्षा पखवाडा-ॠतु।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।सड़क सुरक्षा पखवाड़े का औपचारिक समापन भले ही आज हो रहा हो लेकिन सड़क सुरक्षा अभियान वर्ष भर यानी 365 दिनों तक चलने वाला एक सतत अभियान है,जिसमें सभी स्टेकहोल्डर विभागों द्वारा किए गए प्रयासों के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग और आयु के व्यक्तियों की सहभागिता दुर्घटना में पचास प्रतिशत की कमी लाने के लिए आवश्यक है।सोमवार को यह विचार संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ॠतु सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए सड़क सुरक्षा पखवाड़े के समापन समारोह पर व्यक्ति की गई।इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा पंद्रह दिनों में सड़क सुरक्षा जागरूकता की कार्रवाईयों पर प्रकाश डाला गया।संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें,सड़क निर्माण एजेंसियां ब्लैक स्पॉट्स पर लॉन्ग टर्म व शॉर्ट टर्म सुधारीकरण कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करें,रोडवेज चालक तथा व्यवसायिक चालकों के हांथ में बहुत सी जिंदगियां होती है, इसलिए वे जिम्मेदारी से गाड़ी चलाएं,कभी भी नशे की हालत और थकान या नींद में वाहन न चलाएं,सड़क पर दुर्घटना होने पर गुड सेमिरिटन के रूप में घायलों की बिना संकोच सहायता करें, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल वाले प्रशिक्षक पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण दें तथा रोड सेफ्टी क्लबो की नियमित एक्टिविटी कराएं।एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने कहा कि शीघ्र ही समिति गुड सेमिरिटन चिन्हित करें।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने बताया कि बरसात में विशेष सावधानी बरतें।उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दुर्घटना होने पर किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया।उप जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान लगातार चलाया जाता है।स्कूली छात्राएं खुद भी सुरक्षित रहें तथा औरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *