बिहार बंद के दौरान पटना की सड़कों पर हंगामा-आगजनी, सांसद बोले- सरकार का राम नाम सत्य कर देंगे

सुबह नौ बजे से ही पप्पू यादव के समर्थक पटना समेत बिहार के कई जिलों में सड़क पर उतर गए। जमकर प्रदर्शन किया। नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं पटना के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। सड़क पर आगजनी की। दुकानों को बंद करवा दिया। सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इनके बाद आगे बढ़ते हुए डाकबंगला चौराहा पर आए और यहां पर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पप्पू यादव भी अपने आवास से निकले और इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराह पहुंचे। इनकी मांग हैं कि नीतीश सरकार बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द को दुबारा एग्जाम ले। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में रही गड़बड़ियों की जांच करवाए।

बिहार के पुर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया है. उनके समर्थक छात्रों के साथ मिलकर बिहार में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया है. कई जगहों से आगजनी की तस्वीर सामने आई है. अशोक राजपथ पर उनके समर्थकों ने छात्रों के साथ मिलकर टायर जलाए. पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन परीक्षा को रद्द करने और उसे फिर से कराने की मांग कर रहे हैं. पप्पू यादव समेत कई छात्रों और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. ‘बिहार बंद’ को लेकर पप्पू ने कहा कि सरकार का राम राम सत्य करना है. जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है. बिहार की जनता सड़कों पर है. छात्र सड़कों पर हैं. हर कोई बिहार बंद समर्थन कर रहा है.

वहीं, प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ‘चोर मचाए शोर’. प्रशांत किशोर बीजेपी का सबसे बड़ा दलाल हैं. प्रशांत किशोर ने भी इसको लेकर आमरण अनशन किया था. पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.  कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *