समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरातफरी मच गई जब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर मिली। यह जानकारी दिल्ली कंट्रोल रूम को एक अनजान नंबर से फोन करके दी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। छत्तीसगढ़ से चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के बारे में थी, जो झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। सुरक्षा के कारण प्लेटफार्म खाली करा दिया गया और सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।
ट्रेन में मिली बम की धमकी निकली झूठी
आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण कहते हैं, स्थानीय प्रशासन, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही व्यवस्था कर ली थी। ट्रेन आने से पहले प्लेटफॉर्म खाली करा लिया गया था। सभी लोगों को उतार दिया गया और उनके सामान की जांच की गई। सभी कोचों की भी जांच की गई। कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। धमकी झूठी निकली, सूचना रेल मदद के जरिए मिली।
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | Jhansi Railway Station and Chhattisgarh Sampark Kranti Express train were thoroughly checked after receiving an alleged bomb threat, which later turned out to be a hoax pic.twitter.com/IiFwiEu5C2
— ANI (@ANI) July 4, 2025
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | RPF Commandant Vivekanand Narayan says, "Local administration, Bomb Squad, GRP, RPF made arrangements before the train reached the platform. The platform was vacated before the train arrived. All the people were disembarked, and their luggage was… pic.twitter.com/zArYri3UKI
— ANI (@ANI) July 4, 2025