ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाकिस्तान: मसूद अजहर की गिरफ्तारी से खुश होगा पाकिस्तान

समृद्धि न्यूज। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक चौंकाने वाले दावे में कहा है कि इस्लामाबाद को नहीं पता कि जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर कहां है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर भारत यह बताता है कि वह पाकिस्तानी धरती पर है तो देश उसे गिरफ्तार करने में खुशी महसूस करेगा।
पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को लेकर पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का प्रमुख मसूद अजहर के बारे में पाकिस्तान को कुछ नहीं पता कि वह कहां हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत के पास कोई सबूत है कि वह पाकिस्तान में हैं, तो भारत इसकी जानकारी दे। मसूद को गिरफ्तार करने में पाकिस्तान को खुशी होगी।
बता दें, मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का प्रमुख है। इसी संगठन ने 22 अप्रैल को क्रुर पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था। इससे पहले भी वह 2001 में संसद हमला, 2011 में 26/11 मुबंई हमला, 2016 में पठानकोट हमला और 2019 में पुलवामा हमले में शामिल रहा है। वह भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक है।
एक रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल पर कि सईद आजाद है, भुट्टो ने कहा, यह सही नहीं है। यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है कि हाफिज सईद आजाद है। वह पाकिस्तानी राज्य की हिरासत में है। जहां तक मसूद अजहर का सवाल है, हम उसे गिरफ्तार करने या उसकी पहचान करने में असमर्थ रहे हैं। अफगान जिहाद को लेकर उसके अतीत को देखते हुए हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में है। अगर और जब भारत सरकार हमारे साथ यह जानकारी साझा करती है कि वह पाकिस्तानी धरती पर है, तो हमें उसे गिरफ्तार करने में बहुत खुशी होगी।
ये बात पाकिस्तान को भी पता है कि भारत में आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद उन्हीं के देश में पल रहे है। भारत जब इन आतंकवादियों की मांग करता है तो पाकिस्तान इस बारे में अनिभिज्ञता जताता है। जबकि इन आतंकवादियों के पाकिस्तान में सक्रिय होने के सबूत मिलते हैं।
भुट्टो से पूछा गया कि पाकिस्तान भारत से अजहर के बारे में सूचना का इंतजार क्यों करता है, इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब आप किसी देश के साथ काउंटर टेररिज्म का सहयोग करते हैं, तो हम अपनी चिंता वाले समूहों का नाम उपलब्ध कराते हैं, वे अपनी चिंता वाले समूह का नाम बताते हैं। उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत हम लंदन में हमलों को विफल करने में, न्यूयॉर्क में हमलों को विफल करने में और पाकिस्तान में हमलों को विफल करने में सफल रहे। उन्होंने मसूद अजहर को लेकर कहा कि वह अफगानिस्तान में है और पाकिस्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वह वहां जाकर वह करे जो नाटो अफगानिस्तान में करने में असमर्थ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *