फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तिरंगा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने संत सत्यगिरी महाराज के साथ मिलकर किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थापित तिरंगा मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए हिम्मत और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।विधायक ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के बारे में भी बताया और सभी से अपील की कि वे महीने में कम से कम एक बार कुंभ के दर्शन करने जाएं। यह तिरंगा सेल्फी प्वाइंट सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे तिरंगे की श्रृंखला का हिस्सा हैं। जिसमें पहले से बस स्टॉप, स्टेडियम और रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा लोहिया अस्पताल में भी एक तिरंगा प्वाइंट स्थापित किया गया है, ताकि तिरंगे के प्रति श्रद्धा और समर्पण बना रहे। इस अवसर पर जूना अखाड़ा के संत सत्यगिरि महाराज भी मौजूद रहे और सभी को आशीर्वाद दिया। अस्पताल में इस मौके पर एसीएमओ डॉ0 रंजन गौतम, सीएमएस डॉ0 अशोक प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।