फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को कादरीगेट चौराहे पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कादरीगेट से मसेनी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य का शिलान्यास किया।
कादरी गेट चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर प्रदेश की प्रगति एवं विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कादरी गेट से मसेनी संपर्क मार्ग जो कि यातायात के माध्यम से महत्वपूर्ण है, इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करके इस मार्ग को जाम की समस्या से मुक्त करने के लिए 7 मीटर चौड़ी करने का प्रस्ताव दिया गया था जो कि मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 565 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने बताया इस मार्ग पर जाम की एक आम समस्या है, जिसके कारण जनता को आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है। मार्ग के चौड़ीकरण के बाद इस समस्या से निजात मिलेगा। प्रदेश की सरकार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी जिन्होंने इस शहर की जन समस्याओं के लिए सडक़ बिजली पानी जैसे गंभीर मुद्दों पर कार्य किया। उनके ना रहते हुए सदर विधानसभा की जनता ने मुझे कार्य करने का अवसर दिया और जो जिम्मेदारी जनता ने दी है, उसे जिम्मेदारी का निर्माण करते हुए विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कार्य करता रहूंगा। इस मौके पर प्रधान पति रामवीर शुक्ला, सभासद शक्ति सिंह कुशवाहा, मुनीश मिश्रा, राकेश मिश्रा कल्लू, नारायन दुबे, नीरज पारिक, अशोक वर्मा, दिलीप अग्निहोत्री, पीडब्लूडी विभाग के जेई, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
सदर विधायक ने कादरीगेट मसेनी सम्पर्क मार्ग सुंदरीकरण का किया शिलान्यास
