महात्मा गांधी इंटर कालेज राजेपुर में हुआ हवन पूजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर में कक्षा 12 के छात्रों को आशीर्वाद दिया गया। यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने यज्ञ में आहुति डाली और संकल्प किया कि हमें भावी जीवन के लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, हम मेहनत करके बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर के अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। विद्या मंदिर अच्छे विचारों का शोध केंद्र होता है और इसमें छात्र अपने जीवन में अच्छे विचार लेकर के अपनी जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचते है। बेहतर विद्यालय में प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देकर के संकल्प दोहराया कि हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए एकाग्र होकर के कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस उम्र में हम बड़े से बड़े लक्ष्य कठिन परिश्रम करके प्राप्त कर लेते हैं। स्थिति कोई भी हो हमें अपने लक्ष्य की तरफ देखना चाहिए, तभी मानव जीवन सफल होगा। इस अवसर पर सुधीर पाल, शिवराम सिंह ने छात्रों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत की। रामानंद द्वारा बच्चों को गीत के माध्यम से सुखद भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नेहा गुप्ता, दीपक शर्मा, कौशल अग्निहोत्री, श्रुति, कीर्ति ने विचार व्यक्त किए।
विद्या मंदिर अच्छे विचारों का शोध केंद्र्र: अनिल सिंह
